लूट की झूठी सूचना देने पर आरोपी का पुलिस एक्ट में चालान
मंगलौर। (मोहम्मद गुलबहार गौरी) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एनक्लेव फेस-2 में लूट की झूठी सूचना देने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है। जांच में पता चला कि पारिवारिक मतभेद के चलते आरोपी ने यह झूठी कहानी गढ़ी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलौर कोतवाली पुलिस को सुबह सूचना मिली कि आकाशदीप एनक्लेव फेस-2 में एक घर में लूट की घटना हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहनता से जांच की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई।
सख्ती से पूछताछ करने पर, आरोपी आशीष कुमार त्यागी ने स्वीकार किया कि उसने पारिवारिक मतभेदों के चलते यह झूठी लूट की कहानी बनाई थी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आशीष कुमार त्यागी, जो बहेड़ी रुहाना के निवासी हैं और अपने परिवार के साथ आकाशदीप एनक्लेव फेस-2 में रहते हैं, ने दावा किया था कि मंगलवार रात वह अपने गांव गए थे, जबकि उनकी मां, पत्नी और बहन घर पर थीं। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब तीन बजे घर में तीन बदमाश घुसे, जिन्होंने महिलाओं से मारपीट की और लगभग सवा दो लाख रुपये नकद तथा 30 से 35 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
हालांकि, पुलिस जांच में यह दावा झूठा पाया गया। इस पर पुलिस ने आशीष कुमार त्यागी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान किया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार की झूठी सूचनाएं न दें, जिससे पुलिस का समय और संसाधन व्यर्थ न हो।